Tue. Jul 2nd, 2024
2024 Youtuber Kaise Bane2024 Youtuber Kaise Bane

WHY– सबसे पहले आपको why ढूँढना मतलब क्यों आप YOUTUBER बनना चाहते है , सबसे ज़्यदा लोग सिर्फ जल्दी से पैसे कमाने
के लिए यूट्यूब में आते है लेकिन अगर आपको इसमें इन्ट्रेस्ट है की जैसे आपको लोगो से करना पसंद है या आप
समाज में बदलाव लाना चाहते है। कुछ सिखाना चाहते है कुछ भी जो आपके इंट्रेस्ट का होगा जिसमे आपको मजा आये
आपके मन को संतुस्टी मिले तो आप बहोत आगे तक जा सकते है और पैसे के साथ नाम फेम भी पा सकते है। 
-2024 Youtuber Kaise Bane

TOPIC- सबसे पहले आपको सही टॉपिक चुनाव करना है जिसे NICHE कहते है। अपना टारगेट ऑडियंस तय करना है
फिर उसके लिए एक ब्लूप्रिंट तैयार करना है। इसके लिए इसके लिए आप यूट्यूब पर रिसर्च भी कर सकते है,
साथ ही आपको तय करना है की आपको अपना चेहरा दिखाना है या नहीं ,अगर दिखाना है तो उस हिसाब से अपना
टॉपिक ढूंढे। फिर आगे बढे. कई लोग बिना चेहरा दिखाए भी लाखो कमा है तो आपको जयदा सोचना नहीं है की
बिना सामने आये कैसे वीडियो बनाये। आपका niche selection ही सबसे जयदा प्रभाव डालता है आपके आगे रस्ते में.

अगर आप शर्मीले है या अपना चेहरा दिखाना ही नही चाहते तो आप इस प्रकार के चैनल पर ज़रूर काम कर सकते हैं। चलिए अब कुछ Channel Idea के बारे में जानते है, जो की आप बिना Face दिखाए भी कर सकते हैं।

  • Cartoon Videos
  • Face Channel
  • Cooking Channel
  • Motivational Channel
  • GK Channel
  • Gaming Channel
  • News Channel

Competition – दोस्तों Competition हर फीलड में है आपको आगे बढ़ने के लिए अपनी सारी तैयारी अच्छे से करनी है
आपको देखना की आप जो टॉपिक चुन रहे है उसपे view कितने आ रहे है दूसरे चेंनल में। सबसे जयदा
सब्सक्राइबर वाले चैनल किस तरीके से वीडियो बना रहे है। और अपने वीडियो में क्या क्या अलग कर सकते है
क्योकि किसी भी फील्ड़ में खिलाडी बनने के लिए अपना कम्पेटेटोरे पता रहना जरुरी
है।

CONSISTANCYदोस्तों आप सब ने बचपन में जरूर पढ़ा होगा की कोशिश करते रहना चाहिए क्योकि वही सिर्फ हमारे हाथ में होती है।
ज़्यदातर लोग 1 महीने में कुछ लोग ३ महीने में छोड़ देते है वीडियो डालना यहाँ पर सबसे इम्पोर्टेन्ट चीज़ है लगातार
Consistency बनाये रखना। मतलब वीडियो डालते रहना ऑडियंस से लगातार कनेक्ट रहने का सबसे आसान तरीका तरीका
है Consistency . इससे लोग आपके वीडियो से लगातार जुड़े रहेंगे।

ट्रेंडिंग टॉपिक

अगर आप YouTube पर सफल होना चाहते है तो आपको हमेशा ट्रेंडिंग टॉपिक पर ही काम करना चाहिए, जैसे आपने देखा होगा की कभी कभी कोई गाना ट्रेंडिंग हैं तो उस गाने पर बहुत सारे YouTuber के द्वारा वीडियो बनाया जाता हैं, जिससे वह ट्रेंडिंग गाने पर बनाए वीडियो पर अधिक व्यू ले लेते हैं.

इसी प्रकार आपको भी ट्रेंडिंग टॉपिक पर काम करके अधिक View प्राप्त करना चाहिए.

एक निश्चित समय पर वीडियो को अपलोड करें

यह काफी ध्यान से समझने वाली बात है कि बहुत से लोग अपना यूट्यूब चैनल को क्रिएट करने के बाद उसपर एक निश्चित समय पर वीडियो को अपलोड नहीं करते यानी कभी भी वीडियो को अपलोड कर देते है।

अगर आप एक निश्चित समय पर वीडियो को अपलोड नहीं करते है तो आपके ऑडिएंस को ऐसा लगता है कि उस चैनल का मालिक वीडियो अपलोड नहीं कर रहा है। जिसके वजह से आपके चैनल को Audience Unsubscribe भी कर सकते हैं।

इसके साथ ही अगर आप लंबे समय तक वीडियो को अपलोड नहीं करते तो आपकी YouTube Ranking खराब हो सकती है, जिससे आपके चैनल पर कम View और Subscriber आएँगे। इसलिए यह काफी जरूरी है कि एक निश्चित समय पर वीडियो को अपलोड करें।

Attractive Thumbnail को बनाए और Click Bait ना करे

यह काफी बेहतर तरीका होता है। अगर आपका YouTube Video का Thumbnail अच्छा रहेगा तो आपको ज्यादा से ज्यादा क्लिक मिलेंगे

यदि आपको ज्यादा क्लिक मिलता है तो YouTube को लगता है कि आपके वीडियो में दम है इसीलिए आप के वीडियो पर ज्यादा क्लिक आ रहा है। जिससे आप का वीडियो और ज्यादा रैंक होने लगता है।

 Clickbait क्या होता है? Clickbait में आप तो यूज़र को फ़ोर्स करते हो कि वह आप के वीडियो पर क्लिक करें।

इसमें आप एक ऐसा हमने बिल्कुल ना बनाएँ जिसकी जानकारी आपके वीडियो में ना हो।

ऐसा करने से जब भी आप के वीडियो पर कोई यूज़र जाएगा और Thumbnail पर लिखी हुई जानकारी उसे वीडियो में नहीं दिखाई देगी तो वह वापस वीडियो छोड़ कर आ जाएगा।

जिससे यूट्यूब को लगता है कि आपके वीडियो में ज़रूर कुछ गड़बड़ है। इसलिए वह आपके वीडियो को छोड़ दिया। 

Most Important Tips 

आपको Thumbnail और Audience Retention पर ज़रुर Focus करना चाहिए क्योंकि अगर आप इन्ही दो चीज़ो पर Focus करते है तो आप जल्द ही एक सफल YouTuber बन जायेंगे.

YOU MAY LIKE – HOUSE WIFE BUSINESS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *